हरियाणा कमांडर पलवल
यहाँ के नागरिक अस्पताल के सी एम ओ सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता के खिलाफ उन्ही के अस्पताल की लैब असिस्टेंट ने छेड़छाड़ करने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। सी एम ओ की खोज में कल शनिवार को महिला पुलिस अस्पताल में उनके ऑफिस और परिसर में भी गयी, मगर सीएमओ फरार मिले। महिला पुलिस प्रभारी सुशीला देवी ने बताया की सी एम ओ के खिलाफ कानून सम्मत करवाई की जा रही है. आरोप लगाने वाली लैब असिस्टेंट की १९ जनवरी शादी होने वाली है. मामला शादी के लिए छुट्टियां लेने के प्रार्थना पत्र के बाद उपजा. आरोप है की प्रार्थना पत्र को सी एम ओ ने न केवल फाड़कर फेंक दिया बल्कि लैब असिस्टेंट के साथ दुर्व्यहार किया। नौकरी छुड़वा लेने की धमकी दी. उनके साथ आये परिचित के साथ भी बुरा सलूक किया।
जिला अस्पताल में लैब असिस्टेंट ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसने 11 दिसंबर को अपनी शादी के लिए जिला सिविल सर्जन डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता को छुट्टी के लिए दरखास्त दी थी, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। बाद में 17 दिसंबर को जब वह स्वयं जिला अस्पताल में सीएमओ से मिली तो उन्होंने अपने कार्यालय में पहुंचते ही पहले तो उनकी छुट्टी के प्रार्थना पत्र को फेंक दिया तथा उसके बाद आपत्तिजनक व्यवहार किया। यहां तक कि उनके साथ गए एक परिचित के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। सीएमओ ने देख लेने नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी। कर्मी की शिकायत है कि इससे पहले भी सिविल सर्जन उनके साथ दो-तीन बार अभद्र व्यवहार कर चुके हैं तथा उनके कक्ष में आकर भी नौकरी से निकालने की धमकी दे चुके है। इस पर सिविल सर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बारे में जिला सिविल सर्जन डाॅ. आदित्य स्वरूप गुप्ता से जब उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला।
पहले भी चर्चा में रह चुके है सी एम ओ
सी एम ओ पहले भी तब चर्चा में आये थे जब उन्होंने कहा था की वो आम आदमी का फ़ोन नहीं उठाते। विधायक करण दलाल ने भी तब उनके खिलाफ करवाई करने की मांग की थी. विधायक उदयभान ने भी बताया था की उनका भी फ़ोन सी एम ओ ने नहीं उठाया था.